डबरा, सलिल श्रीवास्तव। भितरवार तहसील परिसर में 3 लोगों द्वारा पटवारी से मारपीट करने का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं, मारपीट करने के बाद शासकीय रिकॉर्ड के दस्तावेज भी फाड़ दिए गए। इस मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
घटना सोमवार की है, आरोप है कि तहसील परिसर में पटवारी विकास राठौर के साथ अरविंद पवैया एवं दो अन्य लोगों ने मिलकर मारपीट की है। कहा जा रहा है कि ये लोग पटवारी पर राजनीतिक दबाव बना रहे थे। आरोपी अपने आप को मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का रिश्तेदार बता रहे थे और जब पटवारी ने उनके मन मुताबिक काम नहीं किया तो आरोपियों ने मारपीट कर पटवारी विकास के कपड़े फाड़ दिए और सरकारी दस्तावेज भी फाड़ दिए। घटना के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग लेकर भितरवार अनुभाग के आर.आई. व पटवारी पुलिस थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया। पुलिस अपराध दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।