अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे प्रायवेट स्कूल संचालक, सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा

डबरा, सलिल श्रीवास्तव। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के आह्वान पर प्रदेशव्यापी आंदोलन के तहत भितरवार प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने गुरूवार को करैरा तिराहे पर एक दिवसीय अनशन धरना प्रदर्शन किया और मुख्य मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इन्होने मंत्री भारत सिंह कुशवाह एवं एसडीएम अश्वनीकुमार रावत को ज्ञापन दिया।

सुबह दस बजे शुरू हुआ अनशन धरना शाम तक चला। इस अवसर पर धरना स्थल पर कैलाश कुशवाह, एसोसिएशन के अध्यक्ष राधेश्याम जैन ने स्कूल संचालकों की पीड़ा व्यक्त करते हुए राज्य सरकार से मांग की उनकी मांगों को मानने सरकार और उन्हें तत्काल राहत दे। अभी हमने एक दिवसीय अनशन शुरू किया है आगे बड़े आंदोलन के लिए विवश होना पड़ेगा। प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन के धरना प्रदर्शन में पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष सतीश मघैया, पूर्व उपाध्यक्ष धर्मेंद्र अग्रवाल, पूर्व पार्षद रघुवीर सिंह यादव ने भी अपने विचार रखे और एसोसिएशन की मांगों का समर्थन किया इस अवसर पर बृजेंद्र सिंह कुशवाह, निर्मल जैन, एसके सिसोदिया,बादाम सिंह यादव, जयवीर सिंह चौहान, चंद्रभान सिंह यादव, वीरेंद्र श्रीवास्तव मुरारीलाल यादव, राधेश्याम जैन,कुमुद तिवारी,गुरूवचन सिंह, नवीन चौहान, धर्मेंद्र रावत, नीतीश राठौर,कुवेंद्र तिवारी,क्रांति श्रीवास्तव, मोहन सिंह यादव, दीपक शर्मा,रविन्द्र श्रीवास्तव, मेघ सिंह रावत,ताहिर अली,अतेंद्र रावत, राहुल जैन, विकास यादव,भूदेव दुबे,हरि भगत, आदि उपस्थित थे।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।