आजादी का अमृत महोत्सव टेकनपुर पहुंचा, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल का साइकिल अभियान

डबरा, सलिल श्रीवास्तव। आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर देश भर मे इसे अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है, इस अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा पर गृह मंत्रालय ने अनेक कार्यक्रम और गतिविधियां आयोजित करने की योजना बनाई है, जिसमें सभी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों द्वारा साइकिल रैली का आयोजन भी शामिल किया गया है, जिसके  तहत 22 सितंबर 2021 को भोपाल से रवाना हुआ भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल का साइकिल रैली दल  ग्वालियर के सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर पहुंचा जहां सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों ने साइकिल रैली में आए दल का भव्य स्वागत किया है। गौरतलब है कि आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के तहत भोपाल से रवाना हुए भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के इस साइकिल रैली दल को मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था जिसे 2 अक्टूबर को दिल्ली राजघाट पर पहुचंना है।

मुख्यमंत्री के दौरे से पहले नीमच पुलिस आई एक्शन में, तस्कर मनीष तिवारी का मकान गोडाउन किया धवस्त

वहीं पर भोपाल से आए भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के साइकिल रैली दल के प्रमुख कमांडेंट डॉक्टर बी एल एन ठाकुर ने बताया है, कि भारत अपनी आजादी का 75 वर्ष आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है, गृह मंत्रालय ने इस अवसर पर अनेक कार्यक्रम और गतिविधियां करने की योजना बनाई है, जिसमें सभी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल द्वारा साइकिल रैली का आयोजन भी शामिल है, यह रैली देश के विभिन्न भागों से आरंभ हो गई है, और 2 अक्टूबर 2021 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर दिल्ली राजघाट पर संपन्न होगी, यह रैलियां भारत के गौरवशाली इतिहास और संस्कृति के साथ-साथ 75 साल की प्रगति और विकास को भी महत्व प्रदान करने के लिए आयोजित की जा रही है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur