Dabra News : मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले से डबरा तहसील के गल्ला व्यापारी से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है जहाँ व्यापारी ने 13 लाख रुपए की धान डबरा के ट्रांसपोर्ट से पंजाब के लिए भेजी पर वह गायब हो गई जब धान पंजाब नहीं पहुंची तो व्यापारी हरकत में आया खोजबीन की पर ट्रक का कहीं पता नहीं लगा।पीड़ित ने इस संबंध में देहात थाने में भी ट्रांसपोर्टर के खिलाफ शिकायत की पर जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो वह एसडीओपी के पास आवेदन लेकर पहुंचा उन्होंने कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
यह है पूरा मामला
बता दें कि डबरा के गल्ला व्यापारी मनोज पुत्र श्रीकृष्ण शिवहरे सूर्य नगर कि श्री साईं कृपा ट्रेडर्स के नाम से फर्म है जिसके माध्यम से दिनांक 4/11/2022 को 420 क्विंटल धान 700 बोरी में बिंदास फूड प्राइवेट लिमिटेड बाघापुराना मुड़की रोड जिला मोघा पंजाब के लिए भेजी थी जिसके लिए ट्रांसपोर्ट देव प्राइडस कैरियर प्रोपराइटर सीमा गुप्ता निवासी न्यू गल्ला मंडी रोड से ट्रक क्रमांक एचआर 63 ई 1349 को लगाया और माल भेजा गया।
अब तक नहीं हुआ मामला दर्ज
ट्रांसपोर्टर का कहना था कि यह माल 8 तारीख तक आपकी पार्टी तक पहुंच जाएगा पर वह नहीं पहुंचा जब 10 दिन बीत गए तो पार्टी से संपर्क किया गया तो उसने माल नहीं पहुंचने की बात बताई। जब बाद में ट्रांसपोर्टर से संपर्क किया तो उसका कहना था एक-दो दिन में पहुंच जाएगा पर जब 26 नवंबर तक धान नहीं पहुंची तो इस संबंध में जब बार-बार ट्रांसपोर्टर से संपर्क किया गया तो पहले तो वह टालता रहा बाद में गाली गलौज करते हुए कहा कि नहीं पहुंचा तो मैं क्या करूं तुझे जो बने वह कर ले। पीड़ित ने इस संबंध में एक आवेदन पहले देहात थाने में दिया पर 8 दिन बीत जाने के बाद भी जब ना तो मामला दर्ज हुआ और ना ही गायब हुए ट्रक का कुछ पता लगा तो पीड़ित एसडीओपी विवेक शर्मा के पास पहुंचा और उन्हें पूरी घटना से अवगत कराया। पुलिस ने इस मामले में अब बारीकी से जांच प्रारंभ कर दी है।
पुलिस को इस मामले में सख़्ती और गंभीरता से कार्यवाही करनी चाहिये क्योंकि आये दिन सैकड़ों ट्रक डबरा मंडी से अनाज लेकर बाहर जा रहे है यदि इस मामले का खुलासा नहीं होता तो कोई अन्य व्यापारी भी ठगा जा सकता है।
व्यापारी मनोज शिवहरे ने बताया कि मैंने तेरह लाख की धान डबरा की ट्रांसपोर्ट से पंजाब भेजी थी पर ट्रांसपोर्टर ने उसे कहीं गायब कर दिया है पुलिस उससे पूछताछ करेगी तो धान का ट्रक मिल जायेगा।एसडीओपी के यहां आवेदन दिया है उन्होंने कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
डबरा एसडीओपी विवेक शर्मा ने कहा कि धान से भरे ट्रक गायब होने का आवेदन आया है ट्रांसपोर्टर के लिए नोटिस जारी किया गया है व्यापारी के साथ धोखाधड़ी हुई है कार्रवाई की जाएगी जांच की जा रही है।
डबरा से अरुण रजक की रिपोर्ट