ददरगवा सरपंच पति का कारनामा, पत्नी के नाम के सरकारी दस्तावेजों में करता है हस्ताक्षर

जबलपुर, संदीप कुमार। “जब सैया भय कोतवाल तो डर काहे का” बरसों पुरानी यह कहावत आजकल जबलपुर के ददरगवा ग्राम में देखने को मिल रही है। जहाँ गांव में है तो पत्नी सरपंच पर उनके पति महोदय सरकारी दस्तावेजों में पत्नी के हस्ताक्षर कर मस्टर, बिल, वाउचर भर रहे हैं। सरपंच पति का सरकारी दस्तावेजों में हस्ताक्षर करते हुए एक वीडियो सामने आया है जहाँ वह कुंडम जनपद कार्यलय में बैठकर अपनी पत्नी के हस्ताक्षर कर रहा है।

नाम पत्नी का काम करते है पति महोदय
ददरगवा गाँव में कहने को तो महिला सरपंच माहों बाई है, पर वह सिर्फ नाम के लिए क्योंकि गाँव मे जितने भी काम होते है। चाहे विकास के हो, निर्माण के हो या फिर कोई अन्य, हर काम में सरपंच माहों बाई के हस्ताक्षर उनके पति ही करते है। इतना ही नही गाँव के हर काम में सरपंच पति मनसुख परस्ते का हाथ होता है उनके कहे बिना गांव में कोई भी काम नही होते हैं।


About Author
Avatar

Neha Pandey