आमजनों ने पितृपक्ष में पूर्वजों की याद में लगाये पौधे, हरियाली और पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प

Lalita Ahirwar
Published on -

दमोह, आशीष कुमार जैन। माना जाता है कि पितृ पक्ष (Pitru paksh) में पितर की पुण्य तिथि पर अगर पेड़-पौधों का का रोपण किया जाए, तो पितर प्रसन्न होकर संतानों की सारी इच्छाएं पूरी कर देते हैं। इसी के चलते दमोह (Damoh district) से एक अच्छी पहल की खबर सामने आई है, जहाँ लोगों ने पितृपक्ष में अपने बुजुर्गों की याद में पर्यावरण सरंक्षण की दिशा में कदम बढ़ाया है।

ये भी पढ़ें- Gold Silver Rate : सोना हुआ सस्ता, चांदी में तेजी, बाजार जाने से पहले जान लें रेट

दरअसल मॉर्निंग वॉक पर जाने वाले दमोह के लोगों की प्रातः कालीन भ्रमण समिति ने शहर की सड़कों को हरा-भरा करने का संकल्प लिया है और जिस सड़क से सबसे ज्यादा लोग मार्निंग वॉक के लिए जाते हैं उस वीआईपी रोड पर पौधारोपण अभियान का आगाज़ किया है। शहर की सड़कों से खत्म होती हरियाली को देखकर सबुह सवेरे भ्रमण के लिये निकलने वाले समिति के लोगों ने शहर के लोगों को इकट्ठा कर खास कदम उठाते हुए क्षेत्र में पौधारोपण शुरू किया है। ये समिति डेवलप्ड पौधे लगा रही है जिससे पौधे जल्दी ही वृक्ष का रूप ले सकें। इतना ही नहीं जो व्यक्ति यहां पौधारोपण कर रहे हैं उन्होंने इसकी सुरक्षा का जिम्मा भी उठाया है। समिति के लोगों का मानना है कि पितृपक्ष में बुजुर्गों की याद को स्थायी बनाने के लिए इससे बढ़िया कदम और कोई नहीं हो सकता।


About Author
Lalita Ahirwar

Lalita Ahirwar

Other Latest News