Damoh News : मध्य प्रदेश के दमोह जिले से बड़ी खबर सामने आई है, जहां एक किसान पुलिस थाने पहुंचा और किसान सम्मान निधि से मिलने वाली राशि गायब होने की शिकायत दर्ज कराई है। साथ ही आवेदन देकर पुलिस से न्याय की भी गुहार लगाई है। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। आईए जानते हैं विस्तार से…
मड़ियादो का मामला
दरअसल, मामला मड़ियादो थाना क्षेत्र का है। जब अमझिर गांव का रहने वाला एक पीड़ित किसान नोला बंजारा थाने पहुंचकर आवेदन दिया है। जिसमें उसने कियोस्क संचालक पर आरोप लगाया है कि उसने फर्जी तरीके से पीड़ित किसान के खाते से 28 हजार रुपए निकाल लिए हैं। जिसका पता लगने के बाद भी पीड़ित को राशि नही लौटाई जा रही है। इसके साथ ही किसान ने अपने इंडिया पोस्ट के खाते से ट्रांजेक्शन करने की जानकारी भी दी है।
तलाश जारी
मामले को लेकर पुलिस ने सख्ती बरतते हुए कियोस्क संचालक के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है। साथ ही टीम का गठन कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस की टीम द्वारा जगह-जगह छानबीन की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार करने की भी उम्मीद जताई जा रही है।
दमोह, दिनेश अग्रवाल