मलैया के बेटे ने शिवराज सरकार को बताया ‘अधूरी सरकार’

दमोह| वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व मंत्री जयंत मलैया के पुत्र सिद्धार्थ मलैया ने शिवराज सरकार को अधूरी सरकार बता दिया| दरअसल, सिद्धार्थ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे| इस दौरान उन्होंने जेल प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाए| सिद्धार्थ मलैया का आरोप है कि जेल में लेनदेन कर अपराधियों को अनैतिक संरक्षण दिया जाता है| अधूरी सरकार ऐसी ही होती है इसलिए जनता को याद करना पड़ेगा| दोष सिर्फ सरकार का या नेताओं का नहीं है, जतना का भी है, मेरा और आपका भी है|

उन्होंने कहा जेलर का पुत्र पैसों का लेनदेन कर अपराधियों को बाहर निकलवाने में मदद करता है| मलैया का आरोप है कि जेल से अपराधी रात के 11:00 बजे निकलते हैं और सुबह 4:00 बजे वापस पहुंच जाते हैं । जिला प्रशासन पर आरोप है कि जिले का चर्चित देवेन्द्र चौरसिया हत्याकांड जिसमें पथरिया बीएसपी विधायक रामबाई सिंह के परिजनों को आरोपी बनाया गया है उस प्रकरण में अभी हाल स्व. चौरसिया के परिजनों को राजीनामा के लिये अनेक तरह से प्रताड़ित करने के आरोप भी परिजनों की ओर से लगाये गये है।

आज इस संबंध में एक ज्ञापन जिला पुलिस अधीक्षक को सौंपा गया । स्व. चौरसिया के पुत्र ने जयंत मलैया के पुत्र सिद्धार्थ मलैया को अपनी आप बीती सुनाई जिसे सुनकर दोनों रो पड़े|


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News