दमोह, गणेश अग्रवाल। जोरदार बारिश के बाद जिले के हर अंचल में नदी नाले उफान पर है। ऐसे में आवागमन करने वाले ग्रामीण अपनी जान का जोखिम उठाने में लगे हैं। नदी एवं नाले के पुल पर पानी का तेज बहाव होने के बाद भी लोग पुल पार करने के लिए जोखिम उठाते दिख रहे हैं। ताजा मामला दमोह जिले के पटेरा विकासखंड अंतर्गत आने वाले कुड़ई ग्राम का है। इस ग्राम की ओर जाने वाले रास्ते में एक नाला पड़ता है, जो भारी बारिश के चलते उफान पर है, बावजूद इसके भी इस नाले को पार करने के लिए लोग दोनों ही किनारों पर खड़े नजर आ रहे हैं.
वहीं एक बुजुर्ग नाले को पार करने की कोशिश कर रहे हैं, तो दूसरी और खड़ा व्यक्ति उसे इस तेज बहाव में उस पार तक पहुंचने की संभावनाओं पर सलाह देता नजर आ रहा है। बता दें कि जिले में नदी नालों के उफान पर आने के बाद लोगों के बहने के 3 मामले सामने आ गए हैं, जिनमें केवल 2 शव बरामद हुए हैं। वहीं एक बुजुर्ग का शव अभी तक नहीं मिला है। ऐसे हालात में ग्रामीण इलाकों के लोग अपनी जान का जोखिम उठाकर नदी पार करते नालों को पार करते दिखाई दे रहे हैं।