गणेश अग्रवाल/दमोह। झालों-नारायणपुरा गांव के जंगल से लगे खेतों में अचानक किसानों एवं ग्रामीणों को आसमान से एक बड़ा गुब्बारा नीचे उतरते हुए दिखाई दिया। आसमान से गुब्बारा देख पहले तो लोग डरकर भागने लगे, लेकिन जैसे ही गुब्बारा आसमान से नीचे जमीन की तरफ आया, उसमें बैठे लोगों को देखकर लोग गुब्बारे के पास पहुंचे और उनकी मदद की।
गुब्बारे के उतरने की खबर आसपास के गांवों में पहुंची। जबेरा सहित अन्य गांवों से भी लोग गुब्बारे को देखने पहुंचने लगे। जब ग्रामीणों ने गुब्बारे में बैठे लोगों से परिचय पूछा, तो उन्होंने बताया कि वो आर्मी कैंप जबलपुर से आए हैं और ये उनका ट्रेनिंग अभ्यास था। एक निश्चित परिधि में गुब्बारे से वो ट्रेनिंग लेते हैं, लेकिन अचानक आज गुब्बारा करीब 8 किलोमीटर आगे आ गया और उसमें गैस कम हो गई जिससे उन्हें इमरजेंसी में यहां उतरना पड़ा। इमरजेंसी में उतरने की सूचना उन्होंने आर्मी कैंप जबलपुर को दी जहां से मदद के तौर पर आर्मी के दो ट्रक ग्राम झालों पहुंचे। इस लैडिंग की सूचना पाकर पुलिस थाना से एसआई एमके सिंह पुलिस स्टाफ के साथ ग्राम झालों पहुंचे जहां उन्होंने आर्मी अधिकारियों से बातचीत की और उनसे जानकारी एकत्रित की।