Damoh News : मध्य प्रदेश का दमोह जिला आए दिन मीडिया में चर्चा का विषय बना रहता है। कभी यहां पर चोरों का आतंक देखने को मिलता है, तो कभी लुटेरों का… अक्सर अज्ञात लोगों द्वारा ऐसी बार बातों को अंजाम दिया जाता है, लेकिन यहां एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां पैसों की लालच में जीजा ने अपने ही सगे साले को ही लूट लिया। इस घटना के बाद पुलिस द्वारा जांच पड़ताल की गई। इस दौरान आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी है।
जानें पूरा मामला
बता दें कि जबलपुर जिले के पाटन थाना क्षेत्र का रहने वाले विनय साहू ने दमोह जिले के तेंदूखेड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उनके साथ ₹50000 की लूट हुई है। विनय ने बताया कि यहां पर वह अनाज बेचने आया था, जिसे बेचकर उसे 50 हजार रुपये मिले थे। इस दौरान उसका जीजा संजय साहू भी उसके साथ ही था। तभी संजय ने विनय को तेंदूखेड़ा ब्लॉक के गांव में चलने को कहा। बहनोई होने के नाते विनय उसकी बात को टाल ना सका और दोनों बाइक पर बैठकर अपने गंतव्य को निकल पड़े, लेकिन जीजा ने बीच में ही बहाने से बाइक रूकवाई और विनय के पास से नोटों का बंडल लूटकर फरार हो गया।
थाना प्रभारी ने कही ये बात
वहीं, पीड़ित युवक ने तत्काल थाने पहुंचकर इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई। इसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की और आरोपी जीजा को पकड़ लिया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है, जिसके पास से पुलिस ने 40,000 रुपये बरामद भी किए हैं। थाना प्रभारी विजय अहिरवाल का इस मामले में कहना है कि आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है। साथ ही आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
दमोह, दिनेश अग्रवाल