दमोह। गणेश अग्रवाल। मध्यप्रदेश में कमलनाथ की कांग्रेस सरकार के बीच गतिरोध होने के की खबरों के साथ दमोह जिले के जिला अध्यक्ष कांग्रेस नेता अजय टंडन का कहना है कि हमारी सरकार संकट में है। होली मिलन समारोह में शामिल होने के लिए लोगों के बीच पहुंचे अजय टंडन ने कहा कि हमारी सरकार अच्छी सरकार है। लेकिन अब सरकार पर संकट के बादल छा गए हैं। अजय टंडन ने यह भी कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा में चले गए हैं। वह एक अच्छे नेता थे।
जहां एक ओर सरकार को बचाने के लिए पूरी कांग्रेस एडी चोटी का जोर लगा रही है। ऐसे में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अजय टंडन अपनी सरकार का संकट स्वीकार कर रहे हैं। इसके अलावा अजय टंडन ही एकमात्र ऐसे कांग्रेस नेता है जो ज्योतिरादित्य सिंधिया को अच्छा नेता बताने की हिम्मत कर रहे हैं। क्योंकि दमोह जिले के साथ पूरे प्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया के पुतला फूंके जाने के साथ उनको गद्दार तक बताया जा रहा है। ऐसे में कांग्रेस के दमोह जिला अध्यक्ष का यह बयान निश्चित ही उनके साहस को बयां करता है. अजय टंडन ने यह भी कहा कि बड़े नेता यदि एक हो जाए तो कांग्रेस का जमीनी कार्यकर्ता कितनी मेहनत करता है उसे उसका फल मिल सकता है लेकिन कांग्रेस की गुटबाजी ही हमेशा कांग्रेस को ले डूबती है।