दमोह।गणेश अग्रवाल।
पूरी दुनिया में छाये कोरोना संकट के मदद्दे नजर जहाँ देश में लाकडाउन है वहीँ अब केंद्र सरकार निचले स्तर पर भी तमाम सुविधाओं को लेकर सतर्क है। केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री प्रहलाद पटेल ने अपने संसदीय क्षेत्र दमोह में जिले के कलेक्टर और एस पी के साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की एक बैठक अपने बंगले पर बुलाई और जिले में चल रही स्वास्थ्य सेवाओं के साथ कोरोना से निपटने के उपायों की समीक्षा की।
मंत्री पटेल ने जिले के कलेक्टर और एस पी को इस बात के लिए निर्देशित किया की जिले में पेरा मेडिकल ट्रेनिंग जल्द से जल्द कराई जाये साथ ही लाकडाउन की स्थिति में पुलिस को रिलीव देने के लेने के लिए एन सी सी केडेट्स और दुसरे संसाधनों को भी ट्रेंड किया जाए। मंत्री पटेल के मुताबिक़ देश भर के कई राज्यों में मजदूरी के लिए जाने वाले लोगों की जिले में वापसी हो रही है जिसके बाद अब प्रशासन को सतर्क होने की जरुरत है और इन हालातों में ये सुनश्चित किया जाए की बाहरी राज्यों से जो लोग वापस अपने गावं लौटे है उनकी मॉनिटरिंग हो। इस बात को लेकर उन्होंने जनप्रतिनिधियों से लगातार समीक्षा करने के साथ स्वयं सेवी लोगों से वालेंटियर की भूमिका निभाने की भी की अपील की है।