पुलिसकर्मियों के लिए उठाया ये विशेष कदम, IG बोले- पूरे जोन में बेहतर व्यवस्था

दमोह। गणेश अग्रवाल।

करोना संकट के मद्देनजर पुलिस कमियों में संक्रमण की संभावना के मद्देनजर पुलिस महकमे ने एहितयात बरतते हुए बड़ा कदम उठाया है / प्रदेश के कई जिलों में पुलिस कर्मियों के करोना की चपेट में आने के बाद प्रदेश के दमोह में पुलिस महकमे ने अलग से एक बड़ा करउंटाउन सेंटर और आईसोइलशन वार्ड बनाया है / शहर के एक बड़े मैरिज गार्डन को अधिग्रहण कर यहाँ शहर से दूर वार्ड का निर्माण किया गया है / इस आईसोइलशन वार्ड में पूरी स्वास्थ्य सेवाओं का ख़याल रखा गया है वहीँ डाक्टरों के साथ नर्सिंग स्टाफ की तैनाती की गई है / करीब सौ लोगों की क्षमता वाले इस वार्ड में संक्रमित पुलिसकर्मियों को रखा जा सकता है / देर रात सागर रेंज के आई जी अनिल शर्मा ने जिले के आला पुलिस अधिकारियों के साथ इस सेंटर का निरिक्षण किया और यहाँ की व्यवस्थाओं को देखकर कहा की पूरे जोन में इससे बेहतर कहीं की व्यवस्था नहीं है / आई जी शर्मा ने बताया की एहतियात के तौर पर पहले से तैयारी की गई है / चूंकि प्रदेश के कई जिलों में पुलिसकर्मी संक्रमण का शिकार हुए है और वायरस अटेक से जिले के पुलिसकर्मी ग्रसित होते है तो उनके लिए विशेष व्यवस्था यहाँ की गई है / उन्होंने बताया की प्रदेश मुख्यालय से मिले निर्देशों के तहत पुलिसकर्मियों के लिए सुरक्षा के ख़ास इंतज़ाम किये गए है . पूरी कोशिश की जा रही है की एक भी कर्मचारी संक्रमण का शिकार न हो पाए / वहीँ इस सेंटर का जिम्मा लिए डाक्टरों का कहना है की लाकडाउन में पुलिसकर्मी दिन रात एक कर रहे है और उनके संक्रमित होने की संभावना ज्यादा है लिहाजा इस तरह की तैयारियां जरुरी है /
बाइट- अनिल शर्मा ( आई जी सागर रेंज )
बाइट- डॉ दिवाकर पटेल ( चिकित्सक जिला अस्पताल दमोह

गणेश अग्रवाल दमोह


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News