Damoh News : स्कूल में कथित हिजाब कांड को लेकर देश की सुर्खियों में आये एमपी के दमोह जिले के गंगा जमना स्कूल और इस ग्रुप की मुश्किलें कम होने का नाम नही ले रही हैं, एक एक कर सामने आ रहे मामलों के बाद गंगा जमना ग्रुप के कारनामे भी उजागर हो रहे है। प्रदेश सरकार की सख्ती के बाद अब इस ग्रुप की खनिज चोरी की करतूत भी सामने आई है और इसे लेकर खनिज विभाग हरकत में आया है।
यह है पूरा मामला
बता दें कि माइनिंग डिपार्टमेंट ने गंगा जमना ग्रुप की जांच पड़ताल की तो पाया है कि ग्रुप के अलग अलग ठिकानों पर रेत मुरम और गिट्टी का स्टॉक किया गया है जो की अवैध है। ये स्टॉक मामूली नही बल्कि बड़े पैमाने पर है। करीब एक हफ्ते की जांच पड़ताल के बाद खनिज विभाग ने गंगा जमना ग्रुप को नोटिस जारी किया है और ग्रुप पर 61 लाख से ज्यादा की पेनाल्टी लगाई है।
दमोह के खनिज अधिकारी मेजर सिंह जमरा के मुताबिक पेनाल्टी निर्धारित करने के साथ नोटिस दिया गया है और 15 दिन के अंदर जवाब न देने की स्थिति में आगे की कार्यवाही की जाएगी।
दमोह से दिनेश अग्रवाल की रिपोर्ट