Damoh News : 26 जनवरी को जहां पूरा देश गणतंत्र दिवस का जश्न मना रहा था, तो वहीं मध्य प्रदेश के दमोह जिले में एक अलग ही तस्वीर देखने को मिली। बता दें कि पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए उनका बीच बाजार जुलूस निकाला। आरोपियों को हथकड़ी पहनाकर सार्वजनिक रूप से उन्हें घुमाया गया। साथ ही उनसे नारे “नशा बेचना पाप है, कानून हमारा बाप है” लगवाए।
जिले में अवैध मादक पदार्थों का कारोबार लगातार बढ़ रहा है। साथ ही चोरी-डकैती की घटनाएं भी लगातार बढ़ रही है। इस कारण लोग घर के बाहर खुद को सुरक्षित भी महसूस नहीं करते हैं। यह पुलिस के लिए भी बड़ी चुनौती है।
जानें मामला
बता दें कि 25 जनवरी की रात पुलिस को बड़ी सफलता मिली थी, जब 40 ग्राम स्मैक बरामद किया गया था। इस दौरान पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जो राजस्थान से स्मैक लाकर दमोह के युवाओं को बेचते थे। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ये सभी आरोपी छोटे स्तर के गुर्गे हैं। इस कारोबार के पीछे बड़े माफिया सक्रिय हैं। इसलिए पूछताछ की कार्रवाई जारी है। वहीं, गणतंत्र दिवस की शाम पुलिस ने आरोपियों को हथकड़ी पहनाकर शहर की सड़कों पर पैदल घुमाया। साथ ही उनसे सार्वजनिक रूप से नारे भी लगवाए।
टीआई ने दी जानकारी
थाना प्रभारी आनंद राज ने बताया कि यह कार्रवाई अन्य अपराधियों के लिए एक चेतावनी है। उन्होंने कहा कि हमने इन आरोपियों के साथ जो किया, वह अपराधियों को यह सोचने पर मजबूर करेगा कि ऐसा करने से परिणाम कितने गंभीर हो सकते हैं। बता दें कि सभी आरोपियों को 26 जनवरी को स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
दमोह, दिनेश अग्रवाल