Damoh News: मध्य प्रदेश के दमोह जिले में इन दिनों पुलिस प्रशासन द्वारा बैंक और उसके आसपास के इलाकों पर खासा ध्यान दिया जा रहा है। इस दौरान पुलिस प्रशासन, बैंक अधिकारियों, कर्मचारियों को थाने में बुलाकर खास इंतजाम करने के निर्देश दे रही है। दरअसल, बीते दिनों जिले के फतेहपुर इलाके में स्थित मध्यांचल ग्रामीण बैंक में एक बड़ी लूट की घटना सामने आई थी।
कुछ घंटो में पुलिस ने किया खुलासा
दमोह जिले के फतेहपुर इलाके के मध्यांचल ग्रामीण बैंक में लुटेरों के द्वारा 41 लाख रूपए से ज्यादा की रकम लूटी गई थी। हालांकि, इस लूट को अंजाम देने वाले लुटेरों को पुलिस ने कुछ घंटों के भीतर ही पकड़ लिया था। वहीं, जब मामले का खुलासा हुआ तो सामने आया कि बैंक के ही एक कर्मचारी ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर बैंक लूटा था। फिलहाल, तीनो आरोपी धरे गए, लेकिन इस वारदात ने पुलिस को सतर्क कर दिया है और आगे ऐसी कोई वारदात न होने पाए इसके लिए पुख्ता तैयारी की जा रही है।
बैंक अधिकारियों को बुलाया थाना
एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी के मुताबिक जिले भर के थाना क्षेत्रों में आने वाले विभिन्न बैंकों के अधिकारियों को थाने में बुलाकर उनसे मौज़ूदा हालात जाना जा रहा है। इसके अलावा बैंकों की सुरक्षा को लेकर भी निर्देश दिए जा रहे हैं। साथ ही आउटसोर्स कर्मचारियों को लेकर उनके वेरिफिकेशन कराने के निर्देश भी दिये गए हैं। वहीं, दूसरी तरफ कुछ घण्टो में लूट कांड का खुलासा और पूरे पैसों की बरामदगी के बाद मध्यांचल बैंक के आला अधिकारी बेहद खुश है। शनिवार को बैंक के एक प्रतिनिधि मंडल ने एसपी से भेंट कर उन्हें धन्यवाद दिया। इस दौरान उनके द्वारा पूरी पुलिस टीम के प्रति आभार भी जाहिर किया गया।
दमोह से दिनेश अग्रवाल की रिपोर्ट