दमोह पुलिस को मिली सफलता, अंबेडकर प्रतिमा खंडित करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, पढ़ें पूरी खबर

दमोह प्रशासन ने कोटा गांव में शीघ्र ही नई अंबेडकर प्रतिमा स्थापित करने की घोषणा की है। साथ ही इलाके में शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सुरक्षा बल भी तैनात किए हैं।

Sanjucta Pandit
Published on -

Damoh News : मध्य प्रदेश के दमोह पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, जब अंबेडकर प्रतिमा खंडित करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। फिलहाल, उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है। साथ ही आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

दरअसल, मामला 19 दिसंबर का है। जब पटेरा थाना क्षेत्र के कोटा गांव में अंबेडकर प्रतिमा को खंडित कर दिया गया था, जिससे आसपास के लोगों में काफी ज्यादा आक्रोश देखने को मिला था।

SP ने दी ये जानकारी

एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि शहर के भी कई सारे लोगों ने संबंध में ज्ञापन दिए थे और उनकी मांग थी कि इसमें अपराधियों को पकड़ा जाए। जिसकी जांच-पड़ताल किए जाने पर फिंगर प्रिंट मिले। आरोपी गांव का ही युवक है, जो कि शराब के नशे का आदि है। बता दें कि पहले भी वह आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहा है। प्रारंभिक जांच में संदिग्ध पाए जाने पर उसे हिरासत में ले लिया गया। इसके बाद उससे पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपने गुनाह को कबूल कर लिया। उसने बताया कि शराब के नशे में वह और उसका मित्र वहां पर बैठे हुए थे, तब वर्ग विशेष के लोग अंबेडकर जी की पूजा कर रहे थे, जिसकी वजह से वहां जातिगत स्थितियां बनी। दूसरा कारण यह था कि वह शराब के नशे में था, जिस कारण उसने मूर्ति को नुकसान पहुंचाया।

प्रशासन की घोषणा

हालांकि, प्रशासन ने कोटा गांव में शीघ्र ही नई अंबेडकर प्रतिमा स्थापित करने की घोषणा की है। साथ ही इलाके में शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सुरक्षा बल भी तैनात किए हैं, ताकि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना घटे। बता दें कि ग्रामीणों द्वारा लगातार विरोध प्रदर्शन पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गया था।

दमोह, दिनेश अग्रवाल


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है।पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News