Neemuch News : मध्य प्रदेश का नीमच जिला आए दिन मीडिया में चर्चा का विषय बना रहता है। एक बार फिर यहां अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आए। जब स्कार्पियो चालक ने डीजल टैंक फुल करवाने के बाद बिना भुगतान किया गाड़ी लेकर वहां से फरार हो गया। जिसकी पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है। फिलहाल, पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है। साथ ही आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
दरअसल, घटना नीमच-निम्बाहेड़ा हाईवे के पास स्थित पेट्रोल पंप की है, जहां सफेद रंग की स्कॉर्पियो कर पहुंची। जिसमें नंबर प्लेट नहीं लगी हुई थी, चालक टैंक फुल करवाने के बाद वहां से फरार हो गया।
घटना CCTV कैमरे में कैद
मिली जानकारी के अनुसार, कार में नंबर प्लेट नहीं लगी हुई थी और इसके आगे का शीशा भी टूटा हुआ था। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है, जिसमें साफ तौर पर गाड़ी फरार होता नजर आ रहा है। पुलिस को आशंका है कि यह गाड़ी किसी अपराधी घटना में शामिल हो सकती है। इसके बाद पेट्रोल पंप संचालक ने तुरंत इसकी सूचना नयागांव पुलिस चौकी में दी है।
एसपी ने कही ये बात
एसपी अंकित जायसवाल ने बताया कि पेट्रोल पंप संचालक द्वारा शिकायत दर्ज करवाया गया है। साथ ही सीसीटीवी फुटेज सौंपे गए हैं। जिसमें घटना साफ नजर आ रही है। जिसके आधार पर टीम का गठन कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है।
नीमच, कमलेश सारडा