Damoh News : लंबे समय से देश भर की सुर्खियों में रहने वाले मध्य प्रदेश के दमोह जिले में बीफ के अवैध कारोबार और गौ हत्या के मामले में अब पुलिस लगातार हरकत में है और जमीन पर कुछ परिणाम भी देखने को मिल रहे हैं। लगातार हिन्दू संगठनों के विरोध लीगल राइट आब्जर बैटरी और नेशनल एनिमल बोर्ड की शिकायतों के बाद दमोह की कसाई मंडी में पुलिस का मूवमेंट बड़ा है। दिन हो या रात इस इलाके में पुलिस की मौजूदगी के साथ कार्रवाई देखने को मिल रही है।
क्या है पूरा मामला
कसाई मंडी में दो दिन पहले ही पुलिस ने जानवरों की हड्डियों का बड़ा जखीरा बरामद किया था तो लगातार यहां सालों से चल रहे अवैध बूचड़खाने यानी स्लॉटरहाउस गिराए जा रहे हैं। इन स्लॉटरहाउस मे अवैध तरीके से गौ वंश को काटा जाता था। पुलिस के आला अधिकारी जिला प्रशासन के अफसरों और नगर पालिका की टीम के साथ इन्हें गिराया गया हैं। इसी बीच अब पुलिस गौ कशी के अपराधों को खंगालने में भी जुटी है और एक साथ पांच टीमे इन्हीं अपराधों पर ध्यान देते हुए पुराने अपराधियों को तलाशने में जुटी हैं। इस बीच बीते 27 दिसम्बर के एक मामले का शातिर गौ तस्कर पुलिस गिरफ्त में आया है। 27 तारीख की सुबह चार पांच गौ तस्कर कुछ गायों को ले जा थे और ये घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने पांच आरोपी चिन्हित किये थे।
खास बात यह है कि इस मामले के दो आरोपी चिन्हित होने से पहले ही अवैध हथियार रखने के आरोप में जेल जा चुके थे जबकि दो आरोपी कुछ दिन पहले पुलिस ने पकड़े थे। एक सबसे शातिर आरोपी फरार चल रहा था लेकिन पुलिस की खास मुहिम से वो बच नही पाया और पुलिस ने आरोपी बारिस कुरैशी को धर दबोचा है। बारिस कुरैशी के पास से पुलिस को एक देशी कट्टा भी मिला है। पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के साथ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है। पुलिस के मुताबिक मुहिम लगातार जारी है और इलाके में गोकशी रोकने पूरी कोशिश की जा रही है।
दमोह से दिनेश अग्रवाल की रिपोर्ट