दमोह में चोरी का अनोखा मामला, भगवान से डरता है चोर, पुलिस ने कराया रिक्रिएशन

वह भगवान से डरता है, इसलिए उनकी चीजों को चुराने का सवाल ही नहीं उठता। उसने बताया कि उस स्थान पर जैन धर्म के भगवान और आचार्य विद्यासागर महाराज की फोटो रखी थी। चोर के इस भाव ने कमरे में मौजूद लोगों को सन्न कर दिया।

Sanjucta Pandit
Published on -

Damoh News : मध्य प्रदेश के दमोह जिला से चोरी का अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसे जानकर हर कोई चौक रहा है। दरअसल, चोरी की घटना में आरोपी की तलाश करते हुए पुलिस चोर तक पहुंची, लेकिन उसके जवाब को सुनकर वहां मौजूद सभी लोग चौंक गए। चोर के उत्तर ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया।

दरअसल, मामला पथरिया इलाके का है। जब बीती 1 जनवरी को मनीष जैन के घर चोरी की वारदात को अंजाम दी गई। इस दौरान पूरा परिवार घर से बाहर थे। शुक्रवार को जब मनीष घर लौटे, तो उन्होंने देखा कि घर का सारा सामान बिखरा हुआ था।

घटना का रिक्रिएशन

वहीं, पुलिस ने मनीष की गैरमौजूदगी में मामला दर्ज कर चोर की तलाश शुरू की। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई और साइबर सेल की मदद ली गई। कुछ ही घंटों में पुलिस चोर तक पहुंच गई। पुलिस ने चोरी के आरोपी को मनीष के घर लाकर घटना का रिक्रिएशन कराया। चोर ने कैमरे के सामने बताया कि वह घर में कैसे घुसा, कैसे ताले तोड़े और क्या-क्या चुराया। इस दौरान पुलिस ने चोर से पूछा कि उसने अलमारी पर रखे चांदी के कीमती बर्तन क्यों नहीं चुराए, तो चोर का जवाब सुनकर सभी चौंक गए।

दरअसल, उसने कहा कि अलमारी पर भगवान की फोटो रखी थी, जो उसे देख रही थी। वह भगवान से डरता है, इसलिए उनकी चीजों को चुराने का सवाल ही नहीं उठता। उसने बताया कि उस स्थान पर जैन धर्म के भगवान और आचार्य विद्यासागर महाराज की फोटो रखी थी। चोर के इस भाव ने कमरे में मौजूद लोगों को सन्न कर दिया।

टीआई ने दी ये जानकारी

बता दें कि मनीष जैन बड़े व्यापारी हैं, इसलिए शुरुआत में अनुमान लगाया गया कि चोरी में लगभग 20 से 25 लाख का नुकसान हुआ होगा, लेकिन पुलिस की जांच-पड़ताल में यह आंकड़ा गलत निकला। मामले को लेकर पथरिया थाना प्रभारी सुधीर बेगी ने बताया कि चोरी के मामले में 20-25 लाख का आंकड़ा गलत था। असल में केवल 20-25 हजार की चोरी हुई है। फिलहाल, आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में शिकायत दर्ज कर उससे पूछताछ की जा रही है।

दमोह, दिनेश अग्रवाल


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है।पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News