दमोह, गणेश अग्रवाल। वन अमले पर लगातार ही हमले किए जाने के मामले दमोह जिले में सामने आ रहे हैं। एक पखवाड़े में तीन मामले वन अमले पर हमले के आने के बावजूद भी इन पर लगाम नहीं लग पा रहा है। दो मामले जहां वन रक्षकों पर हमले के आए हैं, वही यह मामला दमोह रेंज के रेंजर पर हमले का है। जिसमें घायल रेंजर का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
दरअसल, वन विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार दमोह रेंज के रेंजर केके नामदेव आम चोपरा क्षेत्र में गश्त कर रहे थे, इसी दौरान एक मुरम से भरा हुआ ट्रैक्टर जा रहा था। जब ट्रैक्टर रोक कर उन्होंने जानकारी चाही, तो स्थानीय कुछ दबंगों द्वारा ट्रैक्टर को भगा दिया गया। साथ ही रेंजर पर हमला कर दिया गया। रेंजर के मुताबिक यह लोग पहले भी वन भूमि पर कब्जा कर चुके हैं, तथा कुछ समय पूर्व उनके द्वारा किए गए अतिक्रमण को भी हटाया जा चुका है। उन्हीं लोगों के द्वारा यह हमला किया गया है, जिसमें रेंजर को पीठ एवं हाथों में गंभीर चोटें आई हैं, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं मौके पर डीएफओ ने पहुंचकर के कार्रवाई शुरू कर दी है।