दमोह| मध्य प्रदेश के दमोह में सागर लोकायुक्त की टीम ने डिप्टी रेंजर को 7000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है| पत्थर फर्शी से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली पकड़ने के बाद डिप्टी रेंजर द्वारा इसे छोड़ने के लिए रिश्वत की मांग की जा रही थी। जिसकी शिकायत लोकायुक्त को की गई थी| लोकायुक्त की इस कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मच गया|
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को सागर लोकायुक्त टीम ने डीएसपी राजेश खेड़े के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए वन परिक्षेत्र नोहटा मैं पदस्थ डिप्टी रेंजर राधेश्याम श्रीवास्तव को रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़ा है| जबेरा तहसील के बड़गुवा निवासी उत्तम पटेल का फर्शी पत्थर से भरी ट्रैक्टर ट्राली को डिप्टी रेंजर द्वारा पकड़ा गया था। जिसे छोड़ने के बदले में डिप्टी रेंजर राधेश्याम श्रीवास्तव द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही थी।
उत्तम पटेल द्वारा इसकी शिकायत सागर लोकायुक्त को की थी| शिकायत की तस्दीक के बाद शुक्रवार को लोकायुक्त की टीम ने कार्रवाई का प्लान बनाया| लोकायुक्त टीम ने किल्लाई नाके के समीप राधेश्याम श्रीवास्तव को सात हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया| इसके बाद उसे रेस्ट हाउस लाकर आगे की कार्यवाही की गई।