दमोह| गणेश अग्रवाल| दमोह जिले के पथरिया विकासखंड अंतर्गत आने वाले सरखड़ी ग्राम में अज्ञात कारणों से खेतों में आग लग गई| जिस कारण से कई किसानों को लाखों का नुकसान हो गया| कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया| लेकिन तब तक फसल पूरी तरह खाक हो गई|
मामले के मुताबिक दमोह सागर रोड पर स्थित ग्राम सरखड़ी में अज्ञात कारणों के चलते पहले एक खेत में आग लगी| वहीं हवाओं के कारण आग फैलती चली गई| पूरे गांव में एकत्रित होकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया| लोगों ने ट्रैक्टरों के माध्यम से फसलों की आग को बांटने का भी प्रयास किया लेकिन तेज हवाओं ने आग में घी डालने का काम करते हुए करीब 20 एकड़ की खेती को पूरी तरह से खाक कर दिया|
तत्काल नहीं मिली मदद, किसानों की मेहनत ख़ाक
ग्रामीणों की सूचना के बाद पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया| लेकिन तब तक किसानों की फसलों का नुकसान हो चुका था| स्थानीय लोगों ने बताया कि कई किसानों की लाखों की फसल का नुकसान हो गया है| जिसमें खेत में खड़ी फसल के साथ कटी हुई फसल का भी नुकसान हुआ है| ऐसे हालात में जब लॉक डाउन के चलते किसान भी घरों में बंद है| ऐसे में आग लगने के कारण तत्काल ही सहायता नहीं मिल सकी| जिससे आग अनेक किसानों की साल भर की मेहनत को नष्ट कर गई| मौके पर पुलिस विभाग के साथ प्रशासन ने पहुंचकर मामले की जांच शुरू की है|