MP Breaking News
Sun, Dec 14, 2025

दमोह में खाद्य विभाग ने की कार्रवाई, दुकान से नकली घी किया गया जब्त

Written by:Sanjucta Pandit
दमोह जिले में खाद्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए टोपी लाइन स्थित दुकान से नकली घी जब्त किया है। जिसके सैंपल को जांच के लिए भोपाल भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।
दमोह में खाद्य विभाग ने की कार्रवाई, दुकान से नकली घी किया गया जब्त

मध्य प्रदेश के दमोह जिला से बड़ी खबर सामने आई है, जहां प्रशासन द्वारा मिलावटखोरी पर बड़ा एक्शन लिया गया है। खाद्य विभाग के कार्यवाही में नकली घी जब्त किया गया है, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। लोगों के अंदर डर के साथ-साथ आक्रोश भी पनप चुका है। जनता लगातार संचालक पर जल्दी से जल्दी और उचित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

दरअसल, भगवती मानव कल्याण संगठन के लोगों को टोपी लाइन स्थित एक दुकान में नकली घी बेचे जाने की बात मालूम चली थी, इसके बाद लगातार कार्रवाई का सिलसिला जारी है।

स्वास्थ्य पर असर

एक और जहां लोग विश्वास के साथ दुकानों से चीज खरीद कर अपने बच्चों और घर के सभी सदस्यों को खिलाने पिलाते हैं, उन्हें या भरोसा रहता है कि उनसे पैसे लेकर सामान देने वाला व्यक्ति उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ नहीं करेगा, लेकिन लोगों को मिलावट करने में जरा भी देर नहीं लगती। यह लोगों के स्वास्थ्य पर तो विपरीत असर डालते ही है, कई बार या जानलेवा भी साबित हो जाती है। हालांकि मिलावट करो को इसकी कोई परवाह नहीं होती, वह इसका गोरखधंधा लगातार जारी रखते हैं। दमोह से सामने आए इस मामले से यही साबित होता है। इससे आसपास के दुकान हो पर भी गहरा असर देखने को मिला है। लोग अब दुकान में जाकर किसी भी तरीके का सामान खरीदने से कतरा रहे हैं।

घी जब्त

भगवती मानव कल्याण संगठन के लोगों ने उसे दुकान से खरीदारी की और जब उन्होंने पाया कि यह मिलावटी और नकली है, तो उन्होंने तत्काल खाद्य विभाग से संपर्क कर पूरी जानकारी दें। इसके बाद पूरी टीम हाईलाइट पर होकर अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल किया, जिसमें घी संदेहजनक पाया गया। गहराई से जांच करने के बाद, पहले ही नजर में अमानत स्तर का निकाला। इसके बाद उसे जब्त कर लिया गया।

जिला खाद्य अधिकारी ने दी ये जानकारी

जिला खाद्य अधिकारी डॉक्टर राकेश अहिरवार ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि, जब तक घी के सैंपल को भोपाल लाइव भेज दिया गया है, रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। दुकानदार से इस बारे में पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह जबलपुर से लेकर आता है। अब जबलपुर के व्यापारियों के ठिकानों की भी जांच की जाएगी, जिससे सच्चाई का पता चल सकेगा कि आखिर यह धंधा अन्य कहां-कहां फैला हुआ है।

दमोह, दिनेश अग्रवाल