दमोह। गणेश अग्रवाल।
दमोह में शनिवार की शाम मध्य प्रदेश शासन के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत पहुंचे। मंत्री गोविंद सिंह राजपूत 26 जनवरी को मुख्य अतिथि के रूप में दमोह के स्टेडियम में ध्वजारोहण करेंगे। गोविंद सिंह सीधे सर्किट हाउस पहुंचे जहां पर कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत किया गया।
दमोह पहुंचे कमलनाथ सरकार के मंत्री गोविंद राजपूत ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा के उस बयान पर पलटवार किया, जिसमें प्रभात झा ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा भू माफिया बताते हुए जमीन घेरू शब्द का इस्तेमाल किया. दरअसल भाजपा के नेता प्रभात झा अल प्रवास पर दमोह पहुंचे थे। जहां पर उन्होंने कमलनाथ से विनय करते हुए कहा कि सबसे पहले वे सिंधिया जैसे व्यक्तियों के कब्जे से जमीन छुड़ाएं। तो वही इस बयान पर गोविंद राजपूत का कहना था कि ज्योतिरादित्य सिंधिया जितनी जमीन पाने के लिए प्रभात झा को चार-पांच जन्म लेने होंगे। गोविंद राजपूत ने यह भी कहा कि सिंधिया के दादा परदादा राजे रजवाड़े रहे हैं। ऐसे में उनके पास अपार संपत्ति है। प्रभात झा द्वारा इस तरह की बात कहा जाना उनकी छोटी सोच को दर्शाता है।