बारिश में भीग गया सैकड़ों क्विंटल चना, सरकारी खरीदी के बाद भी पड़ा रहा खुले में

दमोह/गणेश अग्रवाल

दमोह जिले के अनेक खरीदी केंद्रों पर चना खरीदी का दौर जारी है। यहां प्रशासनिक हीला हवाली का नजारा उस वक्त देखने को मिला जब पूरी रात हुई रिमझिम बारिश और सुबह से हुई जोरदार बारिश ने खरीदी केंद्रों के बाहर पड़े सैकड़ों क्विंटल चने को तरबतर कर दिया। ऐसे में यह चना अब खराब होने की कगार पर आ गया है, इसके बावजूद अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही।

दमोह हटा मार्ग पर रुचि सोया नामक वेयर हाउस में शासन के द्वारा चना खरीदी केंद्र बनाया गया था। यहां पर चने की खरीदी करने के बाद सैकड़ों क्विंटल बोरे खुले में ही रख दिए गए और उनका परिवहन नहीं किया गया। परिवहन नहीं होने के कारण बुधवार देर रात से शुरू हुई बारिश ने पूरे चने को पानी से भिगोकर के रख दिया है। यहां पर ऐसे कुछ किसान भी थे जो अपनी चने की फसल को बेचने के लिए ट्रैक्टर ट्रॉली लिए खड़े हुए हैं। उनके भी अनाज को काफी नुकसान हुआ है। दूसरी तरफ शासन द्वारा खरीद लिए गए चने के बोरे पानी में तरबतर नजर आए। इस मामले में अब किसानों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। वही खरीदी केंद्र का जिम्मा संभाल रहे अधिकारी भी पानी को ही दोष देकर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहे हैं।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News