दमोह पुलिस ने जब्त की अवैध शराब की 39 पेटियां, आरोपी फरार

पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कुडई गांव में रवि लोधी नाम का शख्स बेख़ौफ़ होकर एक मकान से शराब बेचने का काम कर रहा है। जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम का गठन कर उक्त स्थान पर दबिश दी।

Damoh News : मध्य प्रदेश के दमोह जिले की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। बता दें कि शहर में शराब माफियाओं की सक्रियता खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है, जिसे रोकने के लिए पुलिस द्वारा आएदिन कार्रवाई की जाती है। इसी कड़ी में पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की है। साथ ही फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है।

मुखबिर से मिली सूचना

दरअसल, मामला पटेरा का है। जब पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कुडई गांव में रवि लोधी नाम का शख्स बेख़ौफ़ होकर एक मकान से शराब बेचने का काम कर रहा है। जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम का गठन कर उक्त स्थान पर दबिश दी। इस दौरान पुलिस ने कमरे में शराब की पेटियां भरी पड़ी थी। पुलिस ने इन शराब की 39 पेटियों को जब्त किया है। जिसकी कीमत लगभग 1,70,000 रुपये बताई जा रही है।

आरोपी की तलाश जारी

बता दें कि इलाके में नशे के अवैध कारोबार को लगातार जारी रखे हैं। अब ग्रामीण इलाकों में माफियाओं का आतंक भी बढ़ने लगा है। ग्रामीणों द्वारा लगातार शराब को लेकर शिकायतें भी सामने आ रही थी। इसी बीच मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। वहीं, पुलिस को देखते ही आरोपी रवि लोधी मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश जारी है।

दमोह, दिनेश अग्रवाल


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है। पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News