कमलनाथ के मंत्री ने कही ऐसी बात…चारों ओर हो रही चर्चा

Published on -
kamalnath-minister-statement-on-education

दमोह

रविवार को दमोह अखिल भारतीय यादव महासभा की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में कमलनाथ सरकार में नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री हर्ष यादव ने ऐसी बात कही जिसकी चारों ओर चर्चा हो रही है। हर कोई मंत्री के विचारों की सराहना कर रहा है।मंत्री ने कहा कि चाहे दो रोटी कम खाओ, एक पेग कम पियो लेकिन बच्चों को अच्छी शिक्षा दो। वही उन्होंने राजनेताओं द्वारा लोगों का इस्तेमाल करने पर कहा कि समाज हमेशा ही राजनीति का शिकार हुआ है। लोगों ने इसका उपयोग ही किया है, लेकिन अब नहीं। मंत्री का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हर कोई मंत्री की चर्चा कर रहा है।

मंत्रीजी यही नही रुके उन्होंने आगे कहा कि हमारे समाज में शिक्षा का अभाव रहा है। समाज हमेशा ही राजनीति का शिकार हुआ है।  हमें दिनभर अपने साथ रखकर काम साधते हैं और शाम को एक पाव शराब थमा देते हैं।इसके बाद हम घर जाकर बच्चों को प्रताड़ित करते हैं, पत्नी को पीटते हैं, लेकिन यह सब ठीक नहीं। समाज के लोग यहां एक वचन दें कि अपने बच्चों को अच्छे संस्कार देंगे।

मंत्री ने कहा कि हमारे समाज के लोग दूध उत्पादन करते हैं। सुबह कैनों में दूध भरकर शहर ले जाते हैं और शाम को जब घर लौटते हैं तो दूध की कैन तो खाली हो जाती है, लेकिन उसमें शराब भर जाती है। जब घर पहुंचते हैं तो मुनाफा तो दूर सूद की राशि भी जेब में नहीं बचती।  मेरी बातें कड़वी हैं, पर समाज इन बुराइयों को छोड़े।आज से अपने आप से वचन ले कि ऐसी बुरी आदतों को छोड़ेंगें और अपने बच्चों का भविष्य बनाएंगें। शिक्षा हमारे समाज का एक महत्वपूर्ण अंग है।

आस्तीन के सांपों को हम पालते रहे है, करना होगा एक्सपोज

इसके पहले शनिवार को सागर में मंत्री हर्ष यादव ने चुनावों में मिली हार पर कहा था कि सागर में पहले कांग्रेस जीतती रही है । महापौर भी रहा है । आज लोग हमारे साथ बैठते तो है लेकिन साथ फूल का देते है । इनसे कही न कही हमारा नुकसान हुआ हैं ।  आस्तीन के सांप को हम पालते रहे है । इनको चिन्हित कर उनको एक्सपोज़ करना होगा और पार्टी को मजबूत बनाना होगा । इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News