दमोह| मध्य प्रदेश के दमोह जिले के तेंदूखेड़ा में सागर लोकायुक्त की टीम ने बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी को रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है| आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने परियोजना अधिकारी के खिलाफ लोकायुक्त में शिकायत की थी| जिसके बाद गुरूवार को टीम ने कार्रवाई की|
जानकारी के मुताबिक घोटिया में पदस्थ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भानु कुमारी को आंगनवाड़ी केंद्र के निरीक्षण के बाद श्वेता सिंह ठाकुर, परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास कार्यालय तेंदूखेड़ा ने कारण बताओ नोटिस जारी किया था। बाद में नोटिस के मामले में कार्रवाई नहीं करने के एवज में रिश्वत की मांग की थी। जिसकी शिकायत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा सागर लोकायुक्त से की गई थी|
शिकायत की तस्दीक के बाद गुरुवार को तेंदूखेड़ा पहुंची लोकायुक्त टीम ने 4000 रुपये की रिश्वत लेते हुए महिला बाल विकास की परियोजना अधिकारी श्वेता सिंह ठाकुर को रंगेहाथों गिरफ्तार किया है|