अवैध परिवहन कर ले जा रहे थे शराब, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

Published on -

दमोह, आशीष कुमार जैन। दमोह (Damoh) जिले में अवैध शराब (illegal liquor) का व्यापार जारी है। जिसके चलते पुलिस भी लगातार कार्रवाई कर रही है। और ऐसे लोगों को नकेल कसती जा है जो अवैध शराब के धंधे में लिप्त हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर पुलिस को लाखों की अवैध शराब हांथ लगी है। साथ ही 2 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें… जैकलीन फर्नांडिस और सोनाक्षी सिन्हा ने किया High Five, फिर हुआ ये

जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली थी। कि दमोह जिले के बिलाई गांव से शराब की अवैध तस्करी की जा रही है। जिसके बाद देर रात पुलिस ने घेराबंदी की। और मुखबिर द्वारा बताई गई कार को रोक कर पूछताछ की। जिसके बाद कार से करीब 36000 रूपए की शराब बरामद की गई है। वही 3,50,000 कीमत की कार को भी कब्जे में ले लिया गया है। जब आरोपियों से पूछताछ की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि वो शराब लेकर रानगिर जा रहे थे। तो वहीं पुलिस का कहना है कि दमोह की ओर आ रही कार में से आरोपियों को पकड़ कर कार्रवाई की गई है। फ़िलहाल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई चालू कर दी है। अवैध शराब के खिलाफ लगातार मुहिम के तहत पुलिस काम कर रहे हैं।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News