दमोह। गणेश अग्रवाल।
दमोह कोतवाली पुलिस ने एक ऐसे गांजा तस्कर को पकड़ा है, जो गांजा तस्कर उड़ीसा से गांजा लाकर दमोह में इसकी तस्करी कर रहा था. वही मुखबिर की सूचना के बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एक लाख कीमत के गांजे को बरामद करने के साथ आरोपी को न्यायालय में पेश भी किया है.
दमोह कोतवाली पुलिस की गिरफ्त में आए 23 साल के गांजा तस्कर निखिल बत्रा के पास से 8 किलो 700 ग्राम गांजा बरामद किया गया है. इस गांजे की बाजार में कीमत करीब एक लाख बताई जा रही है। यह गांजा तस्कर कोतवाली पुलिस को किल्लाई नाका के पास एक सूटकेस लिए हुए मिला था। जिसे पूछताछ के बाद पकड़ने एवं तलाशी लेने के बाद उसके पास से गांजा बरामद किया गया। आरोपी ने बताया कि वह बिलासपुर जिले के थाना सरकंडा का रहने वाला है। जहां से वह दमोह में तस्करी के लिए गांजा लेकर आता था। इसके साथ ही वह गांजे की खेप उड़ीसा से लेकर आता था और विभिन्न माध्यमों से गांजे को दमोह के आसपास के क्षेत्रों में लाकर सप्लाई भी करता था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज अदालत में पेश किया।