MP Breaking News
Mon, Dec 15, 2025

विधायक ने किसे दिया ओपन चैलेंज, ‘मां का दूध पिया है तो सामने आकर लड़े’

विधायक ने किसे दिया ओपन चैलेंज, ‘मां का दूध पिया है तो सामने आकर लड़े’

दमोह| गणेश अग्रवाल| दमोह जिले (Damoh District) की पथरिया विधानसभा क्षेत्र की विधायक रामबाई (MLA Rambai) अपने दबंग अंदाज़ के लिए अक्सर चर्चा में रहती हैं| इस बार उन्होंने पूर्व वित्तमंत्री जयंत मलैया (Jayant Malaiya) के परिवार को खुली चुनौती दी है| पत्रकारों से चर्चा करते हुए रामबाई ने कहा माँ का दूध पिया है तो सामने आकर लड़ लें| पाप करने वाले पुण्य करने वालो से जीत नहीं सकते|

पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया के सुपुत्र भाजपा नेता सिद्धार्थ मलैया द्वारा दबंग विधायक रामबाई सिंह के परिवार का विरोध किए जाने के बाद और देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड मामले में चौरसिया परिवार का समर्थन किए जाने के चलते अब रामबाई सिंह मलैया परिवार के विरोध में खुलकर सामने आ गई है| दमोह में पत्रकार पर हमले की घटना को लेकर आक्रोशित विधायक रामबाई ने कहा कि इस तरह की घटना के पीछे पूर्व वित्त मंत्री के बेटे हैं, वो लगातार ऐसे कृत्य कर रहे हैं, जिससे जिले की शांति भंग हो| जनता ने उन्हें जवाब दे दिया, 15 साल शासन किया खूब उठापठक की| मुझे भी कितना प्रताड़ित किया, मुझे लेकर ही पत्रकार के साथ यह घटना उन्होंने की है|

रामबाई ने यहां तक कहा कि मलैया परिवार के द्वारा उनको आतंकवादी घोषित नहीं किया गया| बाकी उन्होंने सब कुछ कर लिया| अभी तक पीछे से वार किया गया है, अब वह चैलेंज देती हैं कि मलैया परिवार के लोग खुलकर सामने आकर लड़ाई लड़े| रामबाई सिंह ने कहा कि यदि मलैया परिवार ने मां का दूध पिया है तो वे आमने सामने की लड़ाई लड़े| रामबाई सिंह ने यह भी कहा कि इस जन्म में तो उनसे वे लड़ नहीं सकते, क्योंकि पुण्य करने वालों से पाप करने वाला व्यक्ति लड़ नहीं सकता, पुण्य करने वाला ही जीतेगा| इसके अलावा उन्होंने चैलेंज देते हुए खुलकर सामने आकर लड़ने की बात कही|