विधायक रामबाई ने कालाबाजारी करने वालों को दी चेतावनी

दमोह/गणेश अग्रवाल

विधायक रामबाई गोविंद सिंह द्वारा संपूर्ण भारतवर्ष में प्रधानमंत्री के आदेश पर covid 19 कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु 14 अप्रैल तक किए गए लाक डाउन के दौरान  नरसिंहगढ़ बटियागढ़ एवं अन्य चिकित्सालयों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होने कार्य में संलग्न चिकित्सा स्टाफ, पुलिस स्टाफ एवं शासन के विभिन्न विभागों के कर्मचारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही उन्होने आम जनता से समस्त निर्देशों का पालन करने की अपील की। इसके साथ साथ विधानसभा में जो लोग अन्य जिलों या अन्य प्रदेशों से वापस आ रहे हैं उन्हें शासन द्वारा निर्धारित 14 दिन का क्वारांटाइन अनिवार्यतः कराए जाने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया।

इस दौरान विधायक रामबाई सिंह ने कालाबाजारी करने वाले किराना व्यापारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उन्होने इस समय किसी को भी कोई सामान अधिक कीमत पर दिया तो उनके लिये ये बहुत नुकसानदेह होगा, ऐसी शिकायत पाई जाने पर उनसे मूल कीमत से ज्यादा पैसा लिया जाएगा। साथ ही उन्होने सक्षम लोगों से गरीबों की मदद करने की अपील भी की।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News