रक्षा बंधन के त्यौहार के बीच खाद्य विभाग ने यात्री बस की डिक्की से जब्त किया भारी मात्रा में दूषित मावा, दमोह का मामला

खास बात ये है कि ये मावा किसका है और किसके यहाँ जा रहा था ये जानकारी किसी को नही है। फिलहाल पुलिस और खाद्य विभाग की टीम जांच पड़ताल कर रही है।

damoh news

Damoh News : राखी के त्यौहार से पहले सक्रिय हुई खाद्य विभाग की टीम को दमोह में बड़ी सफलता मिली है जब टीम ने जिले के हटा में एक यात्री बस से 2 क्विंटल मावा और मिल्क केक जब्त किया है।

क्या है पूरा मामला

टीम को सूचना मिली थी कि टीकमगढ़ से कटनी जा रही यात्री बस में मावा सप्लाई हो रहा है और खाद्य अधिकारी के साथ हटा पुलिस ने छापेमार कार्यवाही की तो बस स्टेंड पर बस में ये दूषित मावा बरामद हुआ है। खास बात ये है कि ये मावा किसका है और किसके यहाँ जा रहा था ये जानकारी किसी को नही है।

damoh news

जबकि बस के कंडक्टर ने टीम को बताया कि टीकमगढ़ से इसे लोड किया गया था और कटनी में इसे डिलीवर होना था। फिलहाल पुलिस और खाद्य विभाग की टीम जांच पड़ताल कर रही है।

दमोह से दिनेश अग्रवाल की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News