कौन है एमपी की रॉबिनवुड विधायक, रिश्वत के पैसे कराए वापस

गणेश अग्रवाल/दमोह। क्या आपने कभी सुना है कि कोई व्यक्ति अपना काम कराने के लिए रिश्वत दे और वह रिश्वत का पैसा उसे वापस भी मिल जाए और उसका काम भी हो जाए। सुनकर ही अचंभा होता है लेकिन सोमवार को बसपा की विधायक रामबाई ने ऐसा ही कमाल कर दिखाया।

दरअसल रामबाई के सामने नगर पालिका परिषद पथरिया में लगातार इस तरह की शिकायतें आ रही थी कि जो कर्मचारी काम कर रहे हैं उन्हें स्थाई करने के नाम पर रिश्वत के रूप में 30 से 50 हजार रूपये मांगे जा रहे हैं और कई कर्मचारी पैसे जमा भी कर चुके हैं। भ्रष्टाचार की व्यापक शिकायतें मिलने के बाद खुद रामबाई ने इसको संज्ञान में लिया और जन समस्या निवारण के माध्यम से पूरी जांच कर संबंधित व्यक्तियों, जिन्होंने रिश्वत दी और जिन्होंने रिश्वत दी थी, उनको आमने सामने खड़ा कर दिया। इतना ही नहीं रामबाई ने रिश्वत देने वालों के पैैसे उन लोगों द्वारा वापिस भी कराए जिन्होने रिश्वत ली थी। फिर रिश्वत लेने वालों से बाकायदा शपथ दिलाई गई कि वे भविष्य में कभी रिश्वत नहीं लेंगे और देने वालों से भी वचन लिया गया कि वह किसी काम के लिए कभी रिश्वत नहीं देंगे। रामबाई का कहना है कि इस पूरे कृत्य में नगरपालिका के तत्कालीन अध्यक्ष भी शामिल है और वह अब भोपाल जाकर इस बात की बाकायदा शिकायत करेंगी। कुल 14 लोगों के पैसे वापस कराने के बाद रामबाई का कहना है कि अब भ्रष्टाचार की कोई भी शिकायत आई तो किसी को छोड़ा नहीं जाएगा।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News