किसान ऋण माफ़ी का दूसरा चरण, 24 करोड़ की कर्ज माफ़ी

गणेश अग्रवाल। दमोह

मध्यप्रदेश में किसान ऋण माफ़ी को लेकर घिरी सरकार एक बार फिर किसानों को लुभाने में जुटी है ,सूबे में कमलनाथ सरकार अपनी घोषणा के मुताबिक़ किसानों के कर्ज माफ़ी का दौर चला रही है और इसी क्रम में दमोह जिले के पथरिया में किसान ऋण माफ़ी के प्रमाण पत्र बांटने का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी को आना था लेकिन वो नहीं आये तो विधायक रामबाई सिंह और कलेक्टर के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने पथरिया विधानसभा क्षेत्र के किसानों को चौबीस करोड़ रूपये की कर्ज माफ़ी के प्रमाण पत्र बांटे।

ऋण माफी के इस मंच से अब कांग्रेस नेता ही सरकार और कमलनाथ से एक मांग कर रहे है की किसानों को मिलने वाले कर्ज में ब्याज से मुक्ति मिले जिस बात को ज़िला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय टंडन ने मंच से उठाया और इस काम को कराने के लिए बसपा की निलंबित विधायक रामबाई से आग्रह किया जिस पर रामबाई सिंह ने हामी भरते हुए सरकार से इस दिशा में भी कदम उठाने की बात कही वहीँ विधायक रामबाई  सिंह किसानों को लेकर भाजपा के द्वारा लगाए जा रहे आरोपों पर भी जमकर बरसी और उन्होंने भाजपा को आड़े हाथों लिया।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News