दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह जिले से एक दुखद घटना सामने आई है| जिले के पथरिया थाना इलाके के ग्राम चिरौला में शनिवार को सुबह तालाब में नहाने गए एक ही परिवार के 4 बच्चे डूब गए हैं। आपदा प्रबंधन दल के देर से पहुँचने के कारण किसी को भी बचाया नहीं जा सका| तालाब में डूबने से चार बच्चों की मौत हो गई|
जानकारी के मुताबिक घटना पथरिया थाना क्षेत्र के ग्राम चिरौला की है, जहां सुबह गांव के बाहर तलैया में नहाने गए चार बच्चे डूब गए| घटना के बाद से सभी ग्रामीण तालाब के पास ही जमा हो गए । आनन-फानन में पुलिस को सूचना देकर ग्रामीण तालाब में उतरकर बच्चों की तलाश करने लगे। पथरिया टीआई राजेश मिश्रा भी घटनास्थल पर पहुंए गए और आपदा प्रबंधन को भी सूचित किया गया। इस बीच ग्रामीण जन लगातार गहराई में उतर कर बच्चों की तलाश करते रहे। लेकिन 12 बजे तक एक भी शव बरामद नहीं हो सका। इसके बाद दोपहर एक बजे के बाद चारों बच्चों के शव निकाले गए| समय पर अगर आपदा प्रबंधन की टीम समय पर पहुँचती तो शायद बच्चों को बचाया जा सकता था|
तालाब में डूबे बच्चों के नाम आशीष पिता राजू बंसल(12), संदीप पिता राजू बंसल(15), कृष पिता संतोष बंसल(10) और सचिन पिता भगवान दास बंसल निवासी चिरोला है। चारो बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया गया है। वही इस हादसे के बाद पुलिस प्रशासन के साथ आपदा प्रबंधन टीम के लचर रवैया पर सवाल उठाए जा रहे हैं। दोपहर बाद पथरिया टी आई राजेश मिश्रा सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा इनके द्वारा चार शवों को रवाना किया गया।