दमोह | गणेश अग्रवाल
अक्सर सड़कों पर अजीबो गरीब तश्वीरें देखने को मिलती है तो देश भर में सफ़ेद वर्दी वाले यानी ट्रेफिक कर्मियों को देख कर लोगों को जरा सी दहशत जरुरु आ जाती है की कहीं उनका चालान ना कट जाए लेकिन यदि कोई ट्रेफिक कर्मी बीच चौराहे पर मिठाई बांटे और अपने हांथो से खिलाये तो आपको अचरज जरूर होगा | कुछ ऐसा ही हुआ एम् पी के दमोह में जहाँ के मेन चौराहे घंटाघर पर एक ट्रेफिक हवलदार महिलाओं को मिठाई खिला रहा था | दरअसल दमोह के यातायात विभाग में पदस्थ हवलदार दिनेश गोस्वामी ने आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के दिन महिलाओं के सम्मान में ये सब किया |
दोपहर बाद से दिनेश अपनी ड्यूटी करते हुए हाँथ में मिठाई का डिब्बा लिए थे,और चौराहे से गुजरने वाली महिलाओं को बाकायदा रोककर उन्हें महिला दिवस की शुभकामनाएं देने साथ उन्हें मिठाई भी खिला रहे थे | इतना ही नहीं गरीब तबके की बुजुर्ग महिलाओं को अपने हांथों से मीठा खिलाकर उन्होंने उनका आशीर्वाद भी लिया | ट्रैफिक कर्मी दिनेश गोस्वामी की इस पहल को जिसने भी देखा वो भावुक हो गया वहीँ सड़क पर इस तरह पुलिसवाले का मिठाई खिलाना भी महिलाओं को आश्चर्य जनक लग रहा था | वहीँ पुलिस और पब्लिक ख़ास तौर पर महिलाओं के मन में भरे पुलिस के भय को ख़त्म करने के लिए भी इस पहल को कारगर मना जा सकता है |