दमोह/गणेश अग्रवाल
भारत सरकार के केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह अल्प प्रवास पर दमोह पहुंचे जहां उन्होंने दमोह जिला मुख्यालय पर सिंधी कैंप में पहुंचकर गलियों तथा कुछ सार्वजनिक धार्मिक स्थलों को सैनिटाइज किया। वहीं उन्होंने युवाओं से आह्वान करते हुए निगम कर्मियों तथा पुलिसकर्मियों का वालंटियर के रूप में सहयोग करने की अपील भी की
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल प्रधानमंत्री के निर्देश के बाद विभिन्न इलाकों में पहुंचकर कोरोना वायरस संक्रमण काल में जहां स्वयं एक वॉलिंटियर के रूप में काम कर रहे हैं, वही दूसरों को भी प्रेरित कर रहे हैं। दमोह जिला मुख्यालय पर उन्होंने सिंधी कैंप पहुंचकर एक वालंटियर के रूप में काम करते हुए विभिन्न गलियों को सैनिटाइज किया। साथ ही कुछ धार्मिक स्थलों पर पहुंचकर उन्होंने सैनिटाइजिंग करते हुए युवाओं से आह्वान भी किया। उन्होंने कहा कि युवाओं को आगे आकर निगम कर्मियों एवं पुलिसकर्मियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर वॉलिंटियर के रूप में काम करना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि रविवार को रात में 9 बजे प्रधानमंत्री के आह्वान पर सभी लोग घरों को दीपक से जगमग करें तथा उन कोरोना वॉलिंटियर को सहयोग भी करें, जो पीड़ितों की सेवा में लगे हुए हैं।