दमोह, आशीष कुमार जैन। दमोह (damoh) जिला मुख्यालय के बस स्टैंड पर पति पत्नी और परिजनों के बीच मारपीट का एक वीडियो वायरल होने के बाद मामला कोतवाली पहुंच गया। दरअसल हिंडोरिया थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम भौरखेड़ी निवासी बिज्जू ठाकुर का विवाह बांसा तारखेडा निवासी युवती के साथ 4 साल पहले हुआ था।
Read More: कमलनाथ-Rahul Gandhi की मुलाकात से सियासी अटकलें तेज, थर्ड फ्रंट गठन पर कही बड़ी बात
युवक द्वारा शराब पीने और मारपीट किए जाने के चलते युवती द्वारा उसे तलाक लिए जाने का मामला न्यायालय में चल रहा था। वही न्यायालय में आज उसी मामले की पेशी थी और पेशी किए जाने के बाद जब महिला अपने पिता और रिश्तेदार के साथ अपने घर लौट रहे थे। उसी दौरान पति बिज्जू ठाकुर द्वारा अपनी पत्नी को चलती गाड़ी से पीछे खींचा गया।
Read More: शिवराज सरकार ने MP के किसानों को दी बड़ी सौगात, 15 सितंबर तक होगी खरीदी
जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर गिर गई और इसके बाद यह मारपीट शुरू हो गई। कुछ देर तक यह मारपीट चलती रही और लोग तमाशबीन बनकर देखते रहे। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी को कोतवाली ले जाकर पूछताछ शुरू की है। इस मामले पर अभी पुलिस ने कोई जानकारी तो नहीं दी है। लेकिन परिजन के द्वारा घटना की जानकारी दी गई है।