Damoh News : एमपी में जारी बारिश के बीच हर दिन हादसों की खबरें आ रही है। इसके बावजूद लोग अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं जो कि उनके लिए बेहद खतरनाक साबित हो रहा है। इसी कड़ी में दमोह से बड़ी खबर सामने आई है, जहां उफनते नाले में एक युवक और उसकी चाची बाइक सहित बह गया। जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। इधर, आसपास मौजूद लोगों ने बचाव कार्य शुरू किया और महिला (रजनी) को नाले से बाहर निकाल लिया लेकिन वीरेंद्र नाले में लापता हो गया।
SDRF व पुलिस को दी सूचना
आनन-फानन में लोगों ने पुलिस व एसडीआरएफ की टीम को इसकी सूचना दी। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस और राहत बचाव टीम ने युवक की तलाश शुरू कर दी। रात भर तलाशी अभियान जारी रहा लेकिन 16 घंटे बाद भी युवक का कुछ पता नहीं चल सका है। बता दें कि नाला सुनार नदी में मिलता है। जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि बहते हुए युवक नदी में जा सकता है। वहीं, जिले में हर दिन आ रहे जोखिम भरे मामलों के बाद कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने एडवाइजरी जारी की है और लोगों से जोखिम न लेने की अपील की है। साथ ही, जिले भर के नदी-नालों पर पुलिस तैनाती के साथ सभी ब्लॉक्स के SDM को भी निगरानी के निर्देश दिए हैं।
पथरिया क्षेत्र का मामला
दरअसल, दमोह जिले के पथरिया थाने के अंतर्गत आने वाले असलना से होकर गुजरने वाली सुनार नदी से एक नाला मिलता है। सोमवार की शाम आंगनबाड़ी सहायिका रजनी पटेल को ड्यूटी से घर बाइक पर उनका भतीजा वीरेंद्र अपने गाँव सेमरा ले जा रहा था। नाला उफान पर था लेकिन युवक ने जोखिम उठाया और बाइक से नाला पार करने की कोशिश की लेकिन कोशिश नाकाम रही। तभी तेज बहाव के कारण गाड़ी स्लिप हुई और दोनों बाइक सवार चाची और भतीजे नाले में चले गए।
दमोह से दिनेश अग्रवाल की रिपोर्ट