दमोह में उफनता नाला पार करते समय बहे बाइक सवार, तलाश में जुटी रेस्क्यू टीम

Damoh News : एमपी में जारी बारिश के बीच हर दिन हादसों की खबरें आ रही है। इसके बावजूद लोग अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं जो कि उनके लिए बेहद खतरनाक साबित हो रहा है। इसी कड़ी में दमोह से बड़ी खबर सामने आई है, जहां उफनते नाले में एक युवक और उसकी चाची बाइक सहित बह गया। जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। इधर, आसपास मौजूद लोगों ने बचाव कार्य शुरू किया और महिला (रजनी) को नाले से बाहर निकाल लिया लेकिन वीरेंद्र नाले में लापता हो गया।

SDRF व पुलिस को दी सूचना

आनन-फानन में लोगों ने पुलिस व एसडीआरएफ की टीम को इसकी सूचना दी। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस और राहत बचाव टीम ने युवक की तलाश शुरू कर दी। रात भर तलाशी अभियान जारी रहा लेकिन 16 घंटे बाद भी युवक का कुछ पता नहीं चल सका है। बता दें कि नाला सुनार नदी में मिलता है। जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि बहते हुए युवक नदी में जा सकता है। वहीं, जिले में हर दिन आ रहे जोखिम भरे मामलों के बाद कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने एडवाइजरी जारी की है और लोगों से जोखिम न लेने की अपील की है। साथ ही, जिले भर के नदी-नालों पर पुलिस तैनाती के साथ सभी ब्लॉक्स के SDM को भी निगरानी के निर्देश दिए हैं।

Continue Reading

About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है। पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।