दतिया, सत्येन्द्र रावत। दतिया में कलेक्टर संजय कुमार द्वारा मास्क जागरूकता अभियान के तहत आमजनों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने और मास्क लगाने के लिये लगातार मुहिम चलाई जा रही है। इसी के तहत कलेक्टर संजय कुमार ने दतिया शहर में एक आम आदमी के भेष में निकलकर शहर का जायजा लिया। इस दौरान सभी अधिकारियों ने कलेक्टर के निर्देशन में सक्रियता दिखाते हुए चेक पोस्ट लगाकर बिना मास्क लगाए लोगों को मास्क लगाने की समझाइश दी साथ ही कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर जागरुक किया। उन्होंने बताया की अभी इस वायरस का खतरा टला नहीं है, दतिया में कोरोना की तीसरी लहर प्रवेश न कर सके इसलिए प्रशासन लगातार मेहनत कर रही है, आप सभी लोगों से कोरोना गाइडलाइन को पालन करने की अपील है। आप सभी सुरक्षित रहें।
ये भी पढ़ें- DA-प्रमोशन की मांग पर गरमाया मामला, MP के 70 हजार कर्मचारियों ने दफ्तर में लगाया लॉकडाउन
बता दें, दतिया कलेक्टर संजय कुमार सिवल ड्रेस पहनकर सड़क पर औचक नीरिक्षण के लिये जिससे कोई उन्हें पहचान नहीं पाया। शहर के सभी प्रमुख मार्ग, राजगढ़ चौराहा एवं टाउनहॉल बड़ा बाज़ार समेत अन्य जगहों पर बाज़ार और दुकानों की वीडियो रिकॉर्डिंग की। इस दौरान जिन दुकान दारों और आमजनों ने मास्क नहीं लगाए थे उन्हें कलेक्टर ने कहा कि मास्क न लगाने पर अब 100 रूपये के जगह 500 रुपए का चालान काटा जाएगा। भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने बताया कि जिन दुकानदारों ने मास्क नहीं लगाए थे, जहां भी सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया गया था एवं जिन दुकानों पर सैनिटाइजर नहीं रखा था उनपर चालान काटे जाएंगे।