दतिया, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश के दतिया जिले में मोबाइल की बैटरी फटने से एक परिवार के 3 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये। ये बच्चे खेल-खेल में मोबाइल की बैटरी को एक तार से जोड़ने लगे जिसके बाद जोरदार धमाका हुआ और बैटरी के टुकड़े बच्चों के शरीर में जा घुसे। जिसके बाद तीनों घायल बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के मुताबिक घटना दतिया के तलैया मोहल्ले में रहने वाले धर्मेंद्र श्रीवास्तव के घर घटी। यहां तीन बच्चे बुधवार को मोबाइल की बैटरी खोलकर खेल रहे थे। खेल-खेल में एक बच्चे ने जिज्ञासावश एक तार लिया और इसे बैटरी के पॉइंट में दोनों ओर लगा दिया। तार के जोड़ते ही बैटरी में जोरदार धमाका हुआ। बैटरी के फटने से उड़े उसके पार्ट्स बच्चों के शरीर में धंस गए जिससे बच्चे बुरी तरह जख्मी हो गए। जोरदार धमाके का आवाज़ से अफरा-तफरी मच गई जिसके बाद परिजनों ने एंबुलेंस की मदद मांगी। बैटरी फट जाने की वजह से 11 साल का सुमित, 7 साल का गौरव और 6 साल का रमन गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें तत्काल इलाज के लिये अस्पताल पहुंचाया गया। फिलाहल डॉक्टरों ने शरीर में घुसे बैटरी के टुकड़ों को निकाल दिया है। वहीं सभी बच्चे सुरक्षित हैं।