दतिया में 10 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार,6 साल से था फरार

दतिया/सत्येन्द्र सिंह रावत

जिले की धीरपुरा पुलिस के थाना प्रभारी यादवेंद्र सिंह गुर्जर ने एक बार फिर इनामी बदमाशों की धरपकड़ अभियान के सिलसिले में एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। धीरपुरा पुलिस ने दस हजारर के इनामी बदमाश को धर दबोचा है। डकैती के मामले में 6 साल से फरार चल रहे दस हजार के इनामी बदमाश को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया है।

जानकारी के अनुसार धीरपुरा पुलिस ने पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरडी प्रजापति एवं एसडीओपी गीता भारद्वाज के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे इनामी बदमाश ओर अपराधी धरपकड़ अभियान के तहत धीरपुरा पुलिस ने करीब 6 साल से डकैती के मामले में फरार चल रहे स्थायी वारंटी दस हजार के इनामी बदमाश हल्के उर्फ राजेंद्र यादव निवासी निचरोली को थाना सिविल लाइन के ग्राम कालीपुरा रोड से गिरफ्तार किया है। बता दें कि गिरफ्तार हुए बदमाश पर थाना सिविल लाइन में अपराध क्रमांक 56/ 14 धारा 395, 11/13 एमपी डीपीके एक्ट के तहत 6 वर्षों से फरार चल रहा था जिसकी पुलिस को तलाश थी। अब धीरपुरा थाना पुलिस ने ये कामयाबी हासिल कर बदमाश को सलाखों के पीछे भेज दिया है। इस कार्रवाई में धीरपुरा थाना प्रभारी यादवेंद्र सिंह गुर्जर, सब इंस्पेक्टर शैलेंद्र सिंह गुर्जर, आरक्षक सत्येंद्र सिकरवार, आरक्षक योगेंद्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News