लॉकडाउन में जुआ खेलते 5 गिरफ्तार, जुआ एक्ट के साथ धारा 188 के तहत मामला दर्ज

दतिया/सत्येंद्र रावत

कोरोना को रोकने के लिए संपूर्ण भारत में लॉकडाउन किया गया है। इसे सही तरीके से लागू कराने को लेकर पुलिस एवं राजस्व विभाग की टीम लगातार मेहनत कर रही है। लेकिन इस बीच भी जुए की लत के शिकार लोग अपनी जान के साथ दूसरों की जान भी जोखिम में डाल रहे हैं। दतिया में सोमवार को गोराघाट थाना क्षेत्र में ग्राम भदौना में चल रहे जुआ के फड पर गोराघाट पुलिस ने दबिश देकर 5 जुआरियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

आपको बता दें कि एनएच 75 पर स्थित गोराघाट थाना क्षेत्र दतिया जिले का प्रमुख थाना है यहां पर रेत माफियाओं के साथ-साथ जुआरियों का भी बोलबाला चलता है। सोमवार को भी जुआ खेलने की सूचना वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर को लगी तो उन्होने एसडीओपी एवं थाना प्रभारी की एक टीम गठित कर जुआरियों को पकड़ने के लिए दिशा निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गई सूचना पर गोराघाट पुलिस ने दबिश देकर पांच लोगों को जुआ खेलते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में भावसिंह रावत भदौना, रवि विश्वकर्मा भदौना, राघवेंद्र रावत भदौना, मलखान जाटव भदौना एवं बल्ली रावत भदौना को 52 ताश पत्ते की गड्डी के साथ 13 हजार रुपये नगदी सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जुआरियों के विरुद्ध 13 जुआ एक्ट के तहत धारा 188, 269, 270 लॉक डाउन का उल्लंघन के साथ कार्यवाही की है।

लॉकडाउन में जुआ खेलते 5 गिरफ्तार, जुआ एक्ट के साथ धारा 188 के तहत मामला दर्ज


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News