दतिया/सत्येन्द्र रावत
दतिया में डकैती की योजना बनाते हथियार सहित 6 बदमाश गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ को मंगलवार को मुखबिर के जरिए सूचना मिली की थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एकपट सरकार हनुमान मंदिर के पास कुछ बदमाश हथियारों से लैस होकर रतन सर्राफ के पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बना रहे हैं। उक्त सूचना को पुलिस अधीक्षक दतिया द्वारा गंभीरता से लिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरडी प्रजापति के मार्गदर्शन में एसडीओपी गीता भारद्वाज थाना कोतवाली, थाना धीरपुरा, थाना गोराघाट, थाना चिरूला, थाना सोनागिर को टीम बनाकर घेराबंदी कर कार्रवाई करने की हेतु निर्देशित किया गया।

एसडीओपी गीता भारद्वाज द्वारा टीआई योगेंद्र सिंह दांगी, थाना कोतवाली दतिया एवं उनि गिरीश शर्मा, थाना चिरूला, उनि विजय लोधी, थाना धीरपुरा, उनि दर्शन शुक्ला, थाना गोराघाट, उनि यादवेंद्र गुर्जर, सिनावल पुलिस टीम गठित कर मुखबिर द्वारा बताए। स्थान एकपठ सरकार हनुमान मंदिर के पास की घेराबंदी की गई। जिसमें 6 बदमाश पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे। जिनको पुलिस बल की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा गया। नाम पता पूछे तो अपने नाम मोनू उर्फ तेजा पाल पुत्र बालचंद पाल, उम्र 24 साल, निवासी सुजेङ थाना दुरसड़ा, मुकेश उर्फ बंटी पाल पुत्र दयाल पाल, उम्र 28 साल निवासी जगदंबा मंदिर के पास होलीपुरा दतिया विक्की उर्फ विक्रम चौबे पुत्र संजीव चौबे उम्र 23 साल, निवासी ग्राम बिजोरा थाना रावतपुरा भिंड ,विजेंद्र पाल उर्फ नानू पाल पुत्र कैलाश पाल उम्र 21 साल, निवासी शक्ति माता मंदिर के पास होलीपुरा दतिया सोनू बरार पुत्र मुन्ना बरार उम्र 27 साल, निवासी ग्राम सेमई थाना धीरपुरा एवं विनोद पाल पुत्र सीताराम पाल उम्र 35 साल, निवासी गाढ़ीघाट के सामने बियर हाउस के पीछे उनाओ रोड दतिया का होना बताएं। एवं जामा तलाशी ली गई तो बदमाश मोनू उर्फ तेजा पाल के कब्जे से एक 315 बोर का देशी कट्टा एवं दो 315 बोर के जिंदा कारतूस मुकेश उर्फ बंटी पाल के कब्जे से 315 बोर दुनाली अधिया एवं तीन जिंदा कारतूस विक्की उर्फ विक्रम चौबे के कब्जे से चिड़िया मारगन एवं लोहा काटने बाले फनर बृजेंद्र पाल उर्फ नानू पाल के कब्जे से एक लोहे का धारदार वका एवं चार चाबी रिंग पाना सोनू बरार के कब्जे से एक 315 देसी कट्टा तीन 315 बोर के जिंदा कारतूस एवं विनोद पाल के कब्जे से एक धारदार बका एवं लोहे का सरिया सहित जप्त किया गया। उक्त गिरफ्तार सुधा बदमाशों से हथियार लैस होकर इकट्ठा होने का कारण पूछा तो उन्होंने रतन सर्राफ के पेट्रोल पंप डकैती डालने की योजना बनाना बताया। उक्त गिरफ्तार बदमाशों के विरुद्ध थाना कोतवाली में अपराध धारा 399, 400, 402, आईपीसी 25 ,27 , 25वी आर्म्स एक्ट 11,13 एमपीडीपीके एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। गिरफ्तार सुधा डकैत बदमाशों मैं मुकेश उर्फ घंटी पाल एवं विक्की उर्फ विक्रम चौबे की थाना कोतवाली की अपराध क्रमांक 107/20 धारा 392 आईपीसी 11,13 एमपीडीपीके एक्ट में पूर्व से फरार थे। जिनको उक्त अपराध क्रमांक मैं भी गिरफ्तार किया गया है । उक्त कार्रवाई योगेंद्र सिंह दांगी टीआई कोतवाली एवं उनकी टीम उप निरीक्षक विजय लोधी थाना प्रभारी धीरपुरा, उप निरीक्षक दर्शन शुक्ला थाना प्रभारी गोराघाट, उप निरीक्षक गिरीश शर्मा थाना प्रभारी चिरूला, उप निरीक्षक यादवेंद्र सिंह थाना प्रभारी सोनागिर एवं उनकी टीम उप निरीक्षक अमित साहू पुलिस लाइन दतिया की सराहनीय भूमिका रही।