दतिया। सत्येन्द्र सिंह रावत| दतिया (Datia) में लूट की योजना बना रहे 6 हथियारबंद बदमाशो को सिविल लाइन पुलिस एवं कोतवाली पुलिस (POlice) ने संयुक्त कार्रवाई कर गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार हुए बदमाश दतिया के ओवरसीज बैंक एवं एटीएम मैं डकैती (Robbery) की योजना बना रहे थे। उससे पूर्व कोतवाली एवं सिविल लाइन की गठित टीम ने कार्रवाई कर सभी बदमाशों को धर दबोचा।
लूट की वारदात को अंजाम देने से पूर्व गिरफ्तार हुए बदमाशों का खुलासा जिला पुलिस अधीक्षक अमन सिह राठौर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरडी प्रजापति ने पुलिस कंट्रोल रूम में प्रेस वार्ता कर किया है। जानकारी के अनुसार मुखबीर जरिए सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ बदमाश कुछ बदमाश सिविल लाइन थाना क्षेत्र के महोना हनुमान जी मन्दिर नहर के पास इंडियन ओवरसीज बैंक एवं एटीएम मैं लूट की वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। जिस पर पुलिस अधीक्षक ने सिविल लाइन थाना प्रभारी शशांक शुक्ला एवं कोतवाली टीआई योगेंद्र सिंह दांगी के रूप में दो टीमों का गठन किया गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित टीम द्वारा बताए स्थान की घेराबंदी कर बदमाश आकाश चौहान अच्छी 25 वर्ष ग्वालियर, ऋषिकेश 28 वर्ष मुरार ग्वालियर, देवेंद्र सिंह जाटव हस्तिनापुर ग्वालियर, राजेश पाराशर थाटीपुर मुरार ग्वालियर, प्रीतम जाटव महेश पुरा ग्वालियर, नीरज सिंह जाटव महेश पुरा ग्वालियर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से दो मोटरसाइकिल एवं 7.65 mm की पिस्टल, एक 12 बोर की अधिया, 315 बोर का कट्टा एव तीन लोहे छड़ वरामद की है। कार्यवाही के दौरान एस आई शशांक शुक्ला, एस आई ज्योति राजपूत, एएसआई विपिन पाठक, आ. हेमन्त प्रजापति, राजकुमार, बलबीर सिंह, मुन्नालाल, देवीसिंह, राघवेंद्र सिंह चौहान की कार्यवाही।
