स्वास्थ्य मंत्री ने जरूरतमंदों को बांटी राहत सामग्री, बोले-‘स्वस्थ रहें, सुरक्षित रहें, घरों में रहें’

दतिया| सत्येंद्र रावत| प्रदेश के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा शनिवार को दोपहर को दतिया पहुंचे जहां उन्होंने आम कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनी| इसके बाद मंत्री मिश्रा दतिया विधानसभा क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल हुए| इसके पश्चात स्वास्थ्य मंत्री ने दतिया हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी वार्ड 32 में पूर्व जनपद अध्यक्ष विशंबर बलदाऊ यादव के बुंदेलखंड अस्पताल पहुंचे इसके बाद गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने दतिया नगर मे मोटल होटल के पास की वस्ती मे पहुंचकर समाजसेवी अमित महाजन दीपू सचदेवा अरुण तिवारी और उनकी टीम के साथ जरूरतमंद परिवारों में दाल चावल, गेहूं, तेल, नमक, मिर्च, धनिया राहत सामग्री के पैकेट वितरण किए|

नरोत्तम मिश्रा ने ग्राम मुरेरा में पहुंचकर जरूरतमंद परिवारों में राहत सामग्री वितरण की| साथ ही उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के हर एक नागरिक की चिंता करते हैं इस भीषण परिस्थिति में सभी को भोजन आने-जाने की व्यवस्था एवं व्यवसाय की व्यवस्था की जा रही है | केरोना महामारी ने कई देशों की तस्वीर ही अलग बदल दी लेकिन आपके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत देश को इस केरोना महामारी से टूटने नहीं दिया है, आप सभी ने सुना और देखा होगा समाचार चैनलों के माध्यम से कि आज विश्व के अंदर कई देश ऐसे हैं जो केरोना महामारी में बिखर चुके हैं लेकिन आज अपना भारत देश जिस ऊंचाई पर था उसी ऊंचाई पर ही खड़ा है| क्योंकि देश का नेतृत्व नरेंद्र मोदी और अमित शाह कर रहे है, जो दिन रात देश के हर एक नागरिक की चिंता करते हैं और देश के हर एक परिवार को अपना परिवार मानते हैं | उन्होंने कहा अगर देश का शासक देश के सभी परिवारों को अपना परिवार माने तो यह सच है कि देश को आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता मन की सच्चाई और अच्छाई कभी व्यर्थ नहीं जाती इसीलिए आप लोग प्रधानमंत्री नरेंद मोदी का सहयोग करें और लॉक डाउन का पालन करें स्वस्थ रहें सुरक्षित रहें|


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News