दतिया| सत्येंद्र सिंह रावत| दतिया में कोरोना का कहर जारी है । जिले में मिले तीन और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। तीनों लहार हवेली के रहने वाले हैं। इन्हे मिलकर दतिया मे 11 पर कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुँच गई है।
लहार हवेली निवासी तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। तीनों मृत पिता के अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे| लहार हवेली में बुजुर्ग के तीनों बेटों के कोरोना पॉजिटिव होने का जिम्मेदार खुद स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन है। अब तक दूसरे जिलों में देखा गया है कि कोरोना व्यक्ति की मौत होने पर उसके शव को परिजन को नहीं सौंपा गया और सीधे इलेक्ट्रोनिक शव दाह संस्कार किया गया। लेकिन बुजुर्ग की मौत पर स्वास्थ्य विभाग ने न केवल उसके बेटों को बुलाया बल्कि अस्पताल से शव बाहर लाने, ट्रैक्टर में रखने और ट्रैक्टर से चिता पर लेटाने तक का काम भी कराया। यही कारण है कि बुजुर्ग के तीनों बेटे उसकी मौत के बाद कोरोना की चपेट में आए हैं। एक तरफ लॉकडाउन-5.0 शुरू हो चुका है दूसरी तरफ ये लापरवाही कोरोना जैसी महामारी को फैलाने में कारगर साबित हो रही हैं।
